Tenali raman stories in hindi real story
To Watch full Stories of Tenali Raman download from this link: King Krishna Devaraya was a.
Presents: Tenali Raman Stories in Hindi - The King's Condition Story in Hindi One day, Krishnadevaraya saw a strange.!
आज के इस लेख में हम आपको तेनालीराम की कहानी बतायेंगे| तेनालीराम की समझदारी उनकी वीरता के चर्चे हैं इस कहानी में| तो चलिए पड़ते हैं.
तेनालीराम की कहानी – Tenali Raman Stories in Hindi
राजा कॄष्णदेव राय की नगरी|
एक बार की बात है जब राजा के दरबार में राजा सभी सदस्यों के साथ मंत्रियों के साथ अपने पद पर विराजमान थे तभी एक व्यक्ति उनके राजदरबार में आता है और अपना नाम नीलकेतु बताता है और कहता है की मै एक राहगिर हूँ राजा कॄष्णदेव राय से मिलने यहाँ आया हूँ.
तभी द्वारपालों ने राजा को नीलकेतु के आने की सूचना दी। राजा कृष्णदेव ने यह सुन कर नीलकेतु को मिलने की अनुमति दे डाली.
निलकेतु बिलकुल दुबला-पतला था उसे देख कर ऐसा लगता था की इसमें प्राण ही नहीं है। वह राजा के सामने आया और बोला :-
महाराज की जय हो, मेरा नाम नीलकेतु है मैं नीलदेश का निवासी हूँ और इस समय मैं विश्व भ्रमण की यात्रा पर निकला हूं। अन्य सभी जगहों का भ्रमण करने के बाद आपके दरबार तक में पहुंचा हूं। मैंने आपका नाम बहुत दूर दूर तक सुना है और आज आपको देखने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ है मैं धन्य हो गया प्रभु|
राजा कृष्णदेव को